उत्तरकाशी, अप्रैल 25 -- अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत वन विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग के अनुरूप डीएफओ रविन्द्र पुंडीर द्वारा तीन साल का अवशेष हक-हकूक फ्री ग्रांट आवंटन को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा सभी रेंज क्षेत्रों में शीघ्र छपान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस सकारात्मक कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक संजय डोभाल से मिलकर उनका आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलने वाले हकहकूकों के तहत फ्री ग्रांट तथा देवदार की पीडी ग्रामीणओं को बीते कुछ सालों से नहीं मिल पा रही थी। जिस पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएफओ को मिलकर ग्रामीणों के हक हकूक बहाल करने की मांग की थी और हकहकूकों को बहाल नही करने की स्थिति म...