बोकारो, नवम्बर 10 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बोकारो के डीएफओ संदीप शिंदे ने रविवार को सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत एकेके ओसीपी यानी खासमहल कोनार परियोजना समीप बन रहे कोनार सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) का निरीक्षण किया। डीएफओ ने पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह एसओ माइनिंग केऐस गेवाल सहित और अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सीएचपी का अवलोकन किया। निर्माण के दौरान किए जा रहे वन भूमि के उपयोग तथा आसपास के वन क्षेत्र को देखा। इस दौरान उन्होंने कोनार रेलवे साइडिंग में भी चल रहे निर्माण कार्य को देखा और अधिकारियों से कई तरह की जानकारी ली। डीएफओ ने कहा कि सीएचपी निर्माण कार्य के लोकेशन की स्थिति से अवगत होने आया था। क्षेत्र की जमीनी स्थिति कैसी है किस स्थान में सीएचपी का निर्माण किया जा रहा है वहां की स्थिति से अवगत हुआ। निर्माण स्थल के मैप को भी देख...