चक्रधरपुर, जनवरी 23 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बोयकेड़ा पंचायत के सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के बांसकाटा से पहाड़ी पर स्थित डाऊ व सकोड़ा गांव तक सड़क का निर्माण किया जाना है। सड़क निर्माण वनभूमि क्षेत्र होने के कारण सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी एक साल बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया है। सड़क निर्माण की मंजूरी वन विभाग से जरुरी है। जिसको लेकर गुरुवार को पोड़ाहाट वन प्रमंडल के डीएसओ नीतिश कुमार ने कुंदरुगुटू वन प्रक्षेत्र के रेंजर शंकर भगत व वनकर्मियों के साथ डाऊ-सकोड़ा तक सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ भी बातचीत कर उनका हाल जाना। अब डीएफओ के निरीक्षण के बाद सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने को लेकर संभावना जतायी जा रही है। ज्ञात हो कि सड़क निर्माण को लेकर दाऊ ...