बिजनौर, सितम्बर 14 -- चौथे दिन भी डीएफओ कार्यालय नजीबाबाद और बिजनौर दोनों जगह भाकियू अराजनैतिक का धरना जारी रहा। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि धरने पर संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया कि सोमवार 15 सितंबर को एसी कमरों में बैठने वाले वन विभाग के अधिकारियों को ऑफिस में नहीं बैठने दिया जाएगा। नजीबाबाद और बिजनौर डीएफओ कार्यालय में पशु बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। शनिवार को डीएफओ कार्यालय पर आयोजित धरने पर जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि संगठन की मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 15 सितम्बर को वन विभाग के अधिकारियों को उनके कार्यालय में नहीं बैठने दिया जाएगा। साथ ही नजीबाबाद व बिजनौर दोनों डीएफओ कार्यालय पर पशुओं के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि और यदि वन विभाग के अधिकारी जागते न...