बिजनौर, जनवरी 1 -- नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन की ओर से नांगल सोती के खादर क्षेत्र में गन्ने की फसल उजाड़ने और किसानों पर दर्ज मुकदमे दर्ज किये जाने के विरोध में डीएफओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। बुधवार को चौथे दिन भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यालय नजीबाबाद पर धरना प्रदर्शन जारी रखा। धरने के दौरान महेन्द्र सिंह ने कहा कि वन-विभाग का इलाज किया जाएगा और जब तक किसानों को कृषि भूमि नहीं मिलेगी सघर्ष तब तक जारी रहेगा। गन्ने की नष्ट फसल का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के खिलाफ मामले वापस लिए जाएंगे तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि वन-विभाग के भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। दिल्ली आन्दोलन जमीन बचाने के लिए 13 माह चला। यहां पर भी आन्दोलन कितना ही ल...