बिजनौर, जनवरी 22 -- भारतीय किसान यूनियन का डीएफओ कार्यालय पर पिछले 23 दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन एसडीएम व डीएफओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ। बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार के अध्यक्षता में डीएफओ कार्यालय पर किसानो का अनिश्चितकालीन धरने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील प्रधान के अध्यक्षता में डीएफओ कार्यालय नजीबाबाद पर हुई कार्यालय पर तालाबंदी की गई। डीएफओ अभिनव एसडीओ अंशुमन मित्तल व एसडीएम शैलेंद्र कुमार धरने पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि जो मुकदमे किसानों पर हुए हैं उन्हें प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द वापस ले लिया जाएगा। किसानों को उनकी फसलों काटने की अनुमति मिलेगी। वन विभाग ओर राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम गठित करके किसानों को उनकी कृषि भूमि दिलाई जाएगी। इसी आश्वासन पर अनिश्चितकाल धरने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। मौके ...