संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- बखिरा। क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर डाई व यूरिया दोनों खाद नदारद है। जिसके कारण किसान परेशान रहे। रबी की बुवाई का समय शुरू हो रहा है। ऐसे में किसानों को प्राईवेट दुकानों से महंगे दामों पर ख़ाद खरीदनी पड़ रही है। क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर खाद नदारद है। किसान समिति पर खाद लेने पहुंच रहे हैं। पर खाद न मिलने से बगैर खाद के ही वापस चले गए। वैसे डाई खाद को लेकर किसान काफी परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...