बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- बाराबंकी। सहकारी व निजी क्षेत्र में डीएपी व एनपीके खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा अधिकारी भले ही कर रहे हो, लेकिन खाद के लिए किसान आज भी भटक रहे हैं। सोमवार को कई सहकारी बिक्री केंद्र बंद होने से किसान वापस लौटे। सूरतगंज समिति पर सोमवार को धान सूखता रहा, खाद न होने की बात कहते हुए किसानों को वापस किया गया। यही हाल लगभग अधिकांश समितियों का है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सहकारी बिक्री केंद्रों पर दो हजार एमटी फास्फेटिक व 1700 एमटी यूरिया का स्टॉक है। कहा कि पिछले वर्ष एक से छह अक्टूबर तक जहां 95 एमटी खाद बिक्री की गई थी, उसके सापेक्ष इस बार उक्त समयावधि में 103 एमटी डीएपी व एनपीके बिक्री की जा चुकी है। सभी सहकारी बिक्री केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक है। सत्यापन के बाद खाद का वितरण शुरू कराया जाएग। समिति पर...