मिर्जापुर, जुलाई 10 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर चुनार चौराहे के पास बुधवार की दोपहर सड़क किनारे खड़े डीएपी लदे ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना के समय चालक व खलासी नाश्ता करने गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। बाराबंकी जिले के करौदी खुर्द गांव निवासी ट्रक चालक 42 वर्षीय दिलीप कुमार शाहजहांपुर से 700 बोरी डीएपी खाद लादकर सोनभद्र जा रहे थे। ट्रक में खलासी जवाहिर भी सवार थे। दोपहर लगभग दो बजे ट्रक लेकर अहरौरा के मेहंदीपुर चुनार चौराहे पर पहुंचे। चालक ने सड़क किनारे ट्रक खड़ा किया और खलासी के साथ नाश्ता करने चले गए। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े ट्रक के केबिन में आग लग गई। केबिन से आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीण बाल्टी व डिब्बे से प...