सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- इटवा। खरीफ की फसल धान की रोपाई चल रही है। ऐसे में किसानों को उर्वरक की सख्त जरूरत है लेकिन समितियों के गोदाम में किसानों के अपेक्षा के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध नहीं है। मंगलवार को साधन सहकारी समिति इटवा की पड़ताल की गई तो गोदाम खुला होने के साथ ही सचिव राजेन्द्र प्रसाद मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समिति पर केवल 100 बोरी डीएपी मौजूद है, यूरिया के लिए डिमांड की गई। एक से दो दिन में यूरिया भी उपलब्ध हो जाएगी। अनिल कुमार, राजेश, कौशल आदि किसानों ने बताया कि जो पहले धान की रोपाई कर चुके है, उन्हें यूरिया की जरूरत है लेकिन समिति पर यूरिया मौजूद नहीं है। इससे मजबूरी में प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों पर यूरिया खरीदनी पड़ रही है। ................ समिति पर लटक रहा है ताला ककरहवा। साधन सहकारी समिति ककरहवा पर न तो डी...