आगरा, नवम्बर 4 -- फतेहाबाद। साधन सहकारी समिति कुतकपुर गोला में डीएपी खाद न मिलने किसानों ने हंगामा किया। सचिव पर चहेतों को डीएपी देने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी देखरेख में डीएपी का वितरण कराया। सोमवार को साधन सहकारी समिति कुतकपुर गोला में डीएपी का वितरण किया जा रहा था। इसी बीच सुबह से आए किसानों ने डीएपी न मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का आरोप था कि सचिव द्वारा अपने चहेतों को 20-20 कट्टे दिए जा रहे हैं। लेकिन हम किसान सुबह से लाइन में लगे हुए हैं। अभी तक हमारा नंबर नहीं आया है। किसान धीरेंद्र ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे हुए है लेकिन हमें खाद नही मिल पाया है। सचिव अपनी मनमानी कर रहा है।कुतकपुर गोला निवासी किसान राजवीर व चाचीपुरा निवासी किसान रामू ने बताया कि कई दिनों से डीएपी के लिए साधन सहकारी समिति पर भटक र...