हरदोई, अक्टूबर 27 -- बेनीगंज। क्षेत्र में गेहूं, सरसों और आलू की बुवाई के सीजन में किसान खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। सरकार और जिला प्रशासन जहां पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहे हैं, वहीं जमीनी हकीकत इसके उलट दिखाई दे रही है। आरोप है कि जरूरत के वक्त साधन सहकारी समितियां धोखा दे रही हैं। किसानो को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में फिलहाल नहीं मिल पा रही। वहीं कम खाद मिलने से भी बुवाई में विलंब हो रहा है। किसानों का कहना है कि अधिकांश दुकानदार डीएपी न होने की बात कहकर एनपीके की खाद महंगे दामों पर बेच रहे हैं। सरकारी रेट 1350 रुपये प्रति बोरी होने के बावजूद कई दुकानदार खुलेआम 1450 रुपये तक वसूल रहे हैं। कैथीपुरवा निवासी किसान सुनील ने बताया कि वह डीएपी लेने पहुंचे तो दुकानदार धीरू गुप्ता ने डीएपी न होने की बात कही। मजबूरन उन्हें ...