चम्पावत, नवम्बर 10 -- टनकपुर। टनकपुर में डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। साधन सहकारी समिति में करीब सवा माह बाद खाद उपलब्ध हुई है। इन दिनों रबी फसल की बुवाई चल रही है। लेकिन बीते सवा महीने से किसान डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशानी का सामना कर रहे थे। सोमवार को साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद लेने को सुबह से ही किसान उमड़ पड़े। साधन सहकारी समिति की सचिव जूली वर्मा ने बताया कि वर्तमान में समिति को डीएपी रासायनिक खाद के 500 कट्टे उपलब्ध हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...