हरदोई, नवम्बर 4 -- बेनीगंज। डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। शासन-प्रशासन के पास पर्याप्त खाद होने के दावों के बावजूद दुकानों और समितियों पर किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। पहले टोकेन फिर खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। आलम बदौली ने बताया कि वह एक हफ्ते से खाद के लिए भटक रहा है, जबकि अकबरपुर निवासी छोटू 20 दिन से दौड़-धूप के बाद भी खाली हाथ लौट रहा है। किसानों का आरोप है कि डीएपी दुकानदारों द्वारा सीधे न देकर 1800 से 2000 रुपये प्रति बोरी तक जुगाड़ से बेची जा रही है। कृषक सेवा केंद्र शुक्लापुर के कर्मचारियों ने भी कहा कि जब उन्हें ही खाद नहीं मिल रही, तो किसानों को कैसे दें। प्रतापनगर, कोथावा, बरौली और बेनीगंज में दिनभर खाद के लिए किसानों की भीड़ रही, लेकिन शाम तक सब मायूस लौटे। विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि पर्याप्त खाद उपलब्ध है।...