बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- खानपुर। डीएपी की कमी और कालाबाजारी को लेकर किसानों में भारी नाराजगी है। किसान यूनियन (चढूनी) के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने पंचायत कर ज्ञापन दिया। समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को क्षेत्र के गांव नंगला मायापुर में जिलाध्यक्ष सुनील लोधी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में डीएपी की किल्लत व कालाबाजारी मुख्य समस्या रही। किसान प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, रवि कुमार आदि ने कहा कि डीओ किसानों की डीएपी को बाजारों में ऊंचे मूल्य में बिकवा रहे है। जिला अध्यक्ष सुनील लोधी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा घर घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर चोर मीटर है जो उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे है। किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीओ व निरीक्षक (अप...