आजमगढ़, नवम्बर 8 -- रानी की सराय, आजमगढ़। सहकारी समिति पर आई डीएपी ऊंट के मुह मे जीरा साबित हो रही है। मांग की अपेक्षा काफी कम डीएपी आने से समितियों पर मारामारी हो रही है। वहीं नंबर लगाने के लिए किसान भोर मे ही समिति पर पहुंच जा रहे हैं। समिति पर डीएपी न मिलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इन दिनो रवि फसल की बुआई शुरु हो गई है। धान के भी खेत खाली होने शुरु हो गये हैं। किसान गेहूं की बुआई की तैयारी में हैं। ऐसे में डीएपी पाने के लिए किसानों में होड़ मचने से मारामारी की नौबत आ जा रही है। ब्लाक क्षेत्र के साधन समिति पर एक पखवाड़ा पहले एक खेप खाद आई थी और उसं मनमाने ढंग से वितरित कर दी गई। सोमवार को भी एक खेप डीएपी समिति पर आई। डीएपी के वितरण की खबर पर मिलने पर भोर में ही किसान समिति पर जा रहे हैं। वहीं घंटो लाइन में खड़ा होने के बाद दोपहर को...