संभल, नवम्बर 14 -- गुन्नौर। रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही किसानों में डीएपी खाद की मांग बढ़ गई है। गुन्नौर के इफ्को केंद्र पर गुरुवार सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगी रही। खाद की सीमित उपलब्धता के चलते किसानों में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई और खाद का वितरण कराया। डीएपी खाद वितरण की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों किसान गुरुवार सुबह आठ बजे से लाइन में लग गए। करीब सुबह 10 बजे सचिव हरिशंकर यादव केंद्र पहुंचे और किसानों के आधार कार्ड जमा कर टोकन के आधार पर खाद वितरण शुरू किया। केंद्र पर केवल 500 बोरी डीएपी खाद उपलब्ध होने के कारण करीब 380 किसानों को ही खाद मिल सकी, जबकि कई किसान खाली हाथ वापस लौट गए। सचिव हरिशंकर यादव ने बताया कि डीएपी खाद की मात्र 500 बोरी ही प्राप्त हुई थी, जिसे शाम चार बजे तक क्रमवार वित...