संतकबीरनगर, जून 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इस समय खरीफ के फसलों की बुवाई व धान की रोपाई का समय चल रहा है। किसानों को धान की रोपाई व अन्य फसलों की बोवाई के लिए है डीएपी की जरूरत है। लेकिन डीएपी के लिए किसान भटक रहे हैं। समितियां बंद पड़ी हैं। डीएपी न मिलने से किसानों की रोपाई रुकी हुई है। निजी दुकानों पर भी बड़ी मुश्किल से खाद मिल रही है। वहां भी किसान ज्यादा दाम लेने की शिकायत कर रहे हैं। जब खेती का मौसम चल रहा है, तब समितियों का बंद होना और डीएपी की अनुपलब्धता से व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। किसान राहत की उम्मीद लिए प्रशासन की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ----- डीएपी खाद के लिए भटक रहे किसान मेंहदावल क्षेत्र में धान की रोपाई शुरू होने के बाद भी क्षेत्र के समितियों पर डीए...