रामपुर, नवम्बर 25 -- जिले में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि व सहकारिता विभाग की तैयारियां पूरी हैं। कृषि विभाग की ओर से किसानों की जरूरत के हिसाब से उर्वरक मंगाया जा रहा है जिससे आगामी फसल बुवाई के समय में किसान परेशान न हों। मंगलवार को जिले में 2688 एमटी डीएपी की एक और रैक प्राप्त हो गई। जिसका 40 फीसदी निजी क्षेत्र और 60 फीसदी सहकारिता क्षेत्र में वितरण कराया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने कहा कि किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक का क्रय करें। अगर किसी दुकान पर उर्वरक की ओवररेटिंग की जाती है तो किसान इसकी शिकायत कंट्रोल रूम पर करें या जिला कृषि अधिकारी कार्यालय आकर शिकायत कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...