आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में डीएपी कि किल्लत से परेशान किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुहार लगाई है। समितियों से डीएपी नदारद है। खुले बाजार में मनमाने दाम पर डीएपी बेची जा रही है। गुणवत्ता का भी भरोसा नहीं हैं, जिससे अन्नदाता बेहाल हैं। क्षेत्र मे डीएपी कि किल्लत बुवाई के शुरू होने के समय से है। अब तो किसान बगैर खाद के ही गेहूं की बुवाई करने के लिए विवश हो रहे हैं। किसानों का आरोप है कि प्रारंभ में दो बार क्षेत्रीय सहकारी समिति पर डीएपी आई भी तो वितरण व्यवस्था ही धड़ाम रही। समिति पर सचिव डीएपी चौदह सौ रुपये में बेच रहे हैं। कुछ ही किसानों को ही डीएपी मिल सकी। समिति पर दो रैक डीएपी आई भी तो दाम मनमाना वसूलने पर हाथापाई तक हुई। किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार डीएपी नहीं मिल सकी। बाजार में डीएपी सत्रह स...