बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, संवाददाता। बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव दूनपुर में पकड़ी गयी डीएपी एवं एमओपी जांच में नकली निकली है। इसके बाद जिला कृषि कृषि अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। जांच रिपोर्ट थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को भेजी जा रही है। इस प्रकरण में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पहले ही दर्ज हो चुका है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने आठ अक्टूबर की मध्य रात्रि में मै एग्री क्लीनिक एंड एग्री जंक्शन केंद्र दूनपुर के उर्वरक प्रतिष्ठान पर नकली उर्वरक तैयार कर ब्रांडेंड कंपनियों के कट्टों में रिपैकिंग की सूचना पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान मौके से संदिग्ध डीएपी, एमओपी के कट्टे एवं अलग-अलग कंपनियों के खाली कट्टे, बीज पैकिंग मशीन, सिलाई मशीन, रंग मिश्रण आदि सामग्री बरामद की थी। जिला कृषि अधिकारी ने यहां से डीएपी...