हाजीपुर, नवम्बर 29 -- चेहराकलां । सं.सू. व्यापार मंडल सह इफ्को बाजार के गोदाम चेहराकलां में डीएपी 1400 बोरी तो 500 बोरी आयी है। पोटास बगैरह पहले से उपलब्ध है। रबी फसल बुआई में देने के लिए यूरिया खाद आने इंतजार है। अभी यहां गेंहू, सरसों, आलू बुआई समेत रोपनी की गई मिश्रित खेती तंबाकू फसल की सिंचाई करने में डीएपी एवं यूरिया खाद की जरूरत है। मिश्रित फसल में तंबाकू संग आलू, धनिया, फूलगोभी, लहसून आदि अन्य फसल उगाई जाती है। गोदाम मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यूरिया खाद भी दो चार दिनों में ही आ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...