मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- अरेराज,निप्र। अनुमंडलीय अस्पताल के पास अवैध रुप से संचालित एक नर्सिंग होम में मंगलवार को डीएनसी के दौरान महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे। इसी बीच मौका पाकर तथाकथित डॉ फरार हो गये। मृतका गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के वीरेन्द्र कुमार की पत्नी सुशील देवी थी। जिसका मैके बहादुरपुर पंचायत विन्दवलिया गांव में है। हंगामा की सूचना मिलने पर अरेराज पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मामले की जांच करने पहुंचे अरेराज पीएचसी के डॉक्टर पार्थ गिरि ने बताया कि मृतका के पेट में तीन माह का बच्चा मर गया था। जिसके चलते उक्त महिला को काफी दर्द हो रहा था। एक आशा ने उस महिला के परिजनों को भरमाकर अस्पताल के पास ही अवैध रुप से संचालित एक नर्सिंग होम में ले गयी। जहां डीएन...