जमुई, नवम्बर 23 -- जमुई, नगर संवाददाता। सिकरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर जारी जिला ्त्रिरकेट लीग के अंडर-16 टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में डीएनसीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर कैट को 131 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। मैच की शुरुआत सुपर कैट के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने से हुई, लेकिन यह फैसला उनकी टीम के लिए भारी पड़ गया। डीएनसीसी की बल्लेबाजी बेहद मजबूत रही। टीम के लिए नितिन ने नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अंशु ने 50 रन और अंकित ने 45 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। निर्धारित 40 ओवरों में डीएनसीसी ने 7 विकेट खोकर 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सुपर कैट की ओर से जुनैद ने सर्वाधिक तीन विकेट, विराट ने दो तथा केशव ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर कैट की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। श...