धनबाद, मार्च 2 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सेंट्रल हॉस्पिटल, सीसीएल, रांची और बीसीसीएल, धनबाद में डीएनबी और डिप्लोमा सीटों के लिए चयन काउंसिलिंग के बाद पांच की लिस्ट जारी की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 7 दिनों के अंदर आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करने को कहा गया। कक्षा 10/12 की मार्कशीट (आयु के प्रमाण के रूप में), एमबीबीएस मार्क्सशीट, इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र, एनईईटी-पीजी एडमिट कार्ड, सीआईएल सहायक कंपनी में ज्वाइनिंग रिपोर्ट, डिग्री प्रमाणपत्र, एमबीबीएस पंजीकरण प्रमाण पत्र, स्कोर कार्ड/रैंक कार्ड आदि के साथ रिपेार्ट करनी है। जिनका चयन हुआ है, उनमें डॉ इंद्रभूषण सिंह (बीसीसीएल), डॉ गणेश मनोहर सपकाल (सीसीएल), डॉ बुसरा बानो (बीसीसीएल), डॉ सिंपी कुमारी (सीसीएल), डॉ फिरदौस जहां (सीसीएल) एवं यशराज बाटुल (बीसीसीएल) हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...