नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी पर लोगों को एक महीने से अधिक समय तक जाम झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि यहां पहले चरण में दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले रास्ते पर मरम्मत का काम शुरू किया गया है। डीएनडी पर रात और दोपहर के समय करीब 11 घंटे तक काम होगा। डीसीपी यातायात डॉ प्रवीन रंजन ने बताया कि डीएनडी की मुख्य सड़क और लूप की रिसरफेसिंग का काम किया जाना है। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड सड़क की मरम्मत का काम करेगा। रविवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक काम होगा। इसके बाद दोपहर में 12 से शाम 4 बजे तक रिसरफेसिंग का काम किया जाएगा। इस हिस्से का काम पूरा होने में 15 से 20 दिन का समय लगने का अनुमान है। इसके बाद नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर काम होगा। उन्होंने बताया कि टोल ब्रि...