फरीदाबाद, अगस्त 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर खेड़ीपुल के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार एक कार ने सड़क किनारे बिना चालक के खड़ी दूसरी कार में टक्कर मार दी। इससे कार बीच सड़क पलट गई। गनीमत है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुए। ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार हादसा बल्लभगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले लेन पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति की कार खराब हो गई थी। ऐसे में चालक अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद किसी अन्य बाइक सवार की मदद से मैकेनिक को लाने चले गए। कुछ देर बाद मैकेनिक को लेकर वापस आने पर देखा कि उनकी कार में एक अन्य कार ने टक्कर मार दी थी। साथ ही उनकी कार बीच सड़क पलटी थी। इससे मार्ग पर यातायात धीमा हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों कार को...