फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर-17 कट के पास गुरुवार देर रात साले-जीजा में खूनी संघर्ष देखने को मिला। फिल्मी अंदाज में एक युवक फायरिंग करते हुए अपनी कार से पहले जीजा की कार में टक्कर मार दी। फिर ओवरटेक करने करने के चक्कर में असंतुलित होकर उसकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई। बीच सड़क दोंनो में जमकर हथापाई भी हुई। पुलिस के अनुसार वारदात गुरुवार रात करीब 11:45 बजे की है। ओल्ड फरीदाबाद ठाकुरवाड़ा निवासी पंकज ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह जिम चलाता है। गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी कार से दोस्तों के साथ घर की ओर जा रहा था। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सेक्टर 17 कट के पास पहुंचते ही एक कार ने उनका पीछा शुरू किया। पीड़ित के अनुसार कार उनकी पत्नी की मौसी का लड़का सन्नी चला...