गाजीपुर, अगस्त 17 -- सैदपुर। नगर स्थित महिला अस्पताल में बीते गुरुवार को एक विवाहिता ने मृत बच्ची को जन्म दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे उसके पति ने मृत नवजात को अपना बच्चा मानने से इनकार करते हुए डीएनए जांच की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बता दें की सैदपुर क्षेत्र के बड़िहारी गांव निवासी आरती पुत्री धनंजय की दो वर्ष पूर्व वाराणसी जनपद के धरहरा गांव निवासी धनंजय पुत्र राधेश्याम से शादी हुई थी। जिसके कुछ माह बाद से ही पति-पत्नी के बीच संबंध खराब हो गए। पत्नी गर्भवती हुई तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मायके पहुंचा दिया। इसके बाद पति ने पत्नी से तलाक के लिए न्यायालय में मुकदमा कर दिया। बीते गुरुवार दोपहर 12 बजे धनंजय की पत्नी आरती ने सैदपुर नगर स...