पटना, जून 17 -- सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने डीएनएस क्षेत्रीय प्रबंध संस्थान में मंगलवार को नए लिफ्ट एवं सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के सतत विकास एवं आधुनिक संरचना विस्तार की सराहना की। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. केपी रंजन भी मौजूद रहे। निदेशक ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए नवीन तकनीकी एवं प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने संस्थान की आगामी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...