महोबा, नवम्बर 15 -- चरखारी, संवाददाता। अखिल भारतीय बुंदेलखंड हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन डीएचए सुल्तानपुर ने जालंधर पंजब को हराया। रोमांच से भर मैच के अंतिम क्षणों तक गेंद के लिए संघर्ष देखने को मिला। सुल्तानपुर ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम किया। शनिवार को डाक बंगला मैदान में डीएचए सुल्तानपुर और जालंधर पंजाब के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमो ने शुरु से एक दूसरे पर हमला बोले। रक्षापंक्ति ने शानदार बचाव से हमलों को बेकार कर दिया। पहले हाफ में कोई गोल न हो सका। अंतिम क्षणों में सुल्तानपुर के कुनाल ने गोल कीपर को छकाते हुए गोल कर दिया। पंजाब की टीम ने स्कोर को बराबरी पर लाने का प्रयास किया मगर सुल्तानपुर की मजबूर रक्षापंक्ति को भेदने में पंजाब की टीम सफल न हो सकी। मैच देखने के लिए हाकी प्रेमियों की भीड़ जुट रही है। सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू मेल...