बगहा, जुलाई 6 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । शक्षिकों की काफी समस्याएं हैं उसका समाधान हो इसकी उम्मीद है शक्षिकों को है शक्षिकों का बकाया वेतन से लेकर अंतर वेतन के भुगतान की उम्मीद हमें नए जिला शक्षिा पदाधिकारी से रहेगी उक्त बातें प्राथमिक शक्षिक संघ के प्रदेश कार्यालय सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने शनिवार की देर शाम कही। बिहार राज्य प्राथमिक शक्षिक संघ के तत्वाधान में नवपदस्थापित जिला शक्षिा पदाधिकारी रव्द्रिर कुमार को अंगवस्त्र एवं फूल माला से संघ के सदस्यों ने सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश कार्यालय सचिव मुकेश कुमार गुप्ता, गोविंद झा, शिवकुमार सिंह, कृष्णकांत प्रसाद, सुरेश राम, संजय कुमार सद्धिार्थ तिवारी एवं अन्य शक्षिक साथी मौजूद रहें। नागेंद्र नाथ शर्मा और मुकेश गुप्ता ने कहा कि ...