बोकारो, अगस्त 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गुरुवार को कैंप-टू स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी उपकरणों की स्थिति व विधिक मानकों के अनुपालन की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त को ईवीएम की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा बंदोबस्त, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, यूपीएस बैकअप और अन्य तकनीकी सुविधाओं की अपडेट जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक माह ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण अनिवार्य है, और मशीनों की स्थिति, सुरक्षा एवं उपकरणों की क्रियाशीलता संबंधी प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग,रांची को नियमित रूप से भेजा जाना आवश्यक है। उपायुक्त ने निर्वाचन ...