दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा। शिक्षा भवन परिसर करमगंज में जिला शिक्षा अधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने पौधरोपण किया। मौके पर उपस्थित प्रधान लिपिक परवेज अहमद, राघव आनंद, विष्णु कुमार मिश्र उर्फ राजू आदि ने बताया कि सौंदर्यीकरण के सिलसिले में पौधरोपण कार्य आरंभ हुआ है। तकरीबन 200 से अधिक पौधे लगाने की योजना है, जिस पर कार्य आरंभ हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि पौधों के संरक्षण को लेकर एक कर्मी को प्रतिनियुक्त भी किए जाने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...