आरा, दिसम्बर 29 -- -स्नातक ग्रेड, पदोन्नति और बकाया वेतन को लेकर करेंगे प्रर्दशन -बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की आर-पार की जंग जगदीशपुर, निज संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (इकाई) के आह्वान पर जिले के हजारों शिक्षक मंगलवार को डीईओ कार्यालय का घेराव करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार मंटू ने जगदीशपुर में शिक्षकों संग बैठक करने के बाद कहा कि 2012-2020 की नियमावली के बावजूद शिक्षक स्नातक ग्रेड और समयबद्ध प्रोन्नति से वंचित है। एरियर, आवास भत्ता और वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक है। एचआरएमएस के कारण सैकड़ों शिक्षकों का वेतन लंबित है। सेवा पुस्तिका संधारण में विभाग की लापरवाही है। शिक्षकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक समाधान नहीं होगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...