पटना, दिसम्बर 1 -- नवनियुक्त प्रधान शिक्षक जिन्हें विद्यालय में योगदान की तिथि से अब तक वेतन नहीं मिला है, उनकी चिंता दूर की जाएगी। जल्द उनके वेतन भुगतान को लेकर कार्रवाई होगी। इसके लिए मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय (डीईओ) पटना में सैलरी मेला लगाया जाएगा। वैसे प्रधान शिक्षक जिन्हें तकनीकी कारणों से अब तक वेतन नहीं मिला है, वह सैलरी मेला में आकर अपनी समस्या का समाधान करा सकेंगे। डीईओ कार्यालय के ऊपरी तल पर सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक लगने वाले मेले में संबंधित प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति और वेतन भुगतान से संबंधित दस्तावेज लेकर आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...