आगरा, जनवरी 29 -- दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) 31 जनवरी को ओपन-डे आयोजित करेगा। इसमें संस्थान में हो रही पढ़ाई, शोध कार्य और अविष्कार से लेकर संस्थान की ओर से लाए जा रहे बदलावों को दिखाया जाएगा। संस्थान में फाउंडर डे का आयोजन संस्थान की उपलब्धियां दिखाने के लिए आयोजित किया जाता है। यह छात्रों, उद्यमियों, युवाओं को तरक्की से जुड़ने के लिए एक डायनेमिक प्लेटफार्म देता है। इस साल भी ओपन डे प्रगतिशील यात्रा और भविष्य की महत्वाकांक्षाओं को दिखा रहा है। ओपन डे शिक्षा, व्यापार, युवाओं की आकांक्षाओं के बीच एक सेतु का काम का काम करेगा। ओपन डे सभी के लिए खुला रखा गया है। यह सुबह से शुरू होगा और शाम तक चलेगा। इसमें अनेक स्कूलों को भी आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...