आदित्यपुर, दिसम्बर 22 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड में ग्रामीण क्रीड़ा संस्था के तत्वावधान में रविवार को 49वीं वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता एवं मेला का आयोजन किया गया। फाइनल डीआर ब्रदर्स टेल्को और बम बम भोले टीम के बीच खेला गया। पेनल्टी शूटआउट में डीआर ब्रदर्स टेल्को ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीम डीआर ब्रदर्स टेल्को को 1 लाख 51 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम बम बम भोले को 1 लाख 21 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज के अलावा कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...