सहरसा, नवम्बर 16 -- सहरसा, हिटी। क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत शनिवार को डेमियन फ़ाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट द्वारा मरीज दरक्षा प्रवीण को आजीविका उपार्जन के लिए 45 हजार रुपये मूल्य का किराना दुकान किट प्रदान किया गया। यह पहल मरीजों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।किराना दुकान का उदघाटन संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार आज़ाद द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि डीआर टीबी मरीजों के लिए उपचार के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास भी बेहद आवश्यक है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपना जीवन नए सिरे से आगे बढ़ा सकें।कार्यक्रम में एसटीएस राजीव कुमार, काउंसलर सुजाता कुमारी, सत्यम कुमार, डीआईएफटी के टीबी कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार , सीएस डब्ल्यू कुंदन कुमार उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मरीज को नई आजीविका की शुरुआत के लिए शु...