अररिया, जुलाई 19 -- अररिया। नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को डीआरसीसी में आज और कल नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पत्र जारी कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। जारी पत्र के अनुसार नियुक्त 1195 प्रधान शिक्षकों को शनिवार और रविवार, दो दिन में औपबंधिक नियुक्ति पत्र और विद्यालय पदस्थापना पत्र मिलेगा। ताकि 21 जुलाई से योगदान ले सकेंगे। डीआरसीसी में छह काउंटर बने हैं। शनिवार को दोपहर एक बजे से पांच बजे तक और रविवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक परिचय पत्र लेकर काउंटर पर जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...