बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- कई उपकरण और कागजात जलकर हुए बर्बाद शार्ट सर्किट से आग लगने की जतायी जा रही आशंका बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र(डीआरसीसी)के सर्वर रूम में सोमवार की रात अचानक आग लग गयी। आग काफी भीषण थी। कमरे में रखे कई उपकरण व कागजात आग में जलकर बर्बाद हो गये। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। लोगों की माने तो आग लगने के बाद एसी के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात गार्ड की नींद खुली। उसने अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कई कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कुछ ही देर में अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया। तीन दमकल वाहन आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा...