लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- एनआरएलएम में डीआरपी (डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन) के 11 पदों पर चयन के लिए शुक्रवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित परीक्षा तीन पालियों में कराई गई। उपायुक्त स्वत: रोजगार जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि आवेदन करने वालों में से जो पात्र मिले थे उनको लिखित परीक्षा में बुलाया गया था। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद साक्षात्कार किया जाएगा फिर तैनाती की जाएगी। डीआरपी के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग समय पर परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान डीसी एनआरएलएम सभागार में ही मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...