नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- डीआरडीओ के अधीन रक्षा जैव-ऊर्जा अनुसंधान संस्थान ( डीआईबीईआर), हल्द्वानी ने अनुबंध के आधार पर अप्रेंटिस के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। अप्रेंटिस, कुल पद : 18 (विभाग के अनुसार रिक्तियां) - सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव (आईसीटीएसएम), पद : 06 - इलेक्ट्रीशियन विद्युत पावर ड्राइव/विद्युत घरेलू उपकरण, पद : 04 - मशीनिस्ट, पद : 01 - फिटर, पद : 02 - ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल), पद : 01 - एडवांस वेल्डर, पद : 01 - प्लंबर, पद : 01 - कारपेंटर, पद : 01 - पेंटर, पद : 01 योग्यता: उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक होना चाहिए। स्टाइपेंड : त...