मुंगेर, मई 14 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के पदाधिकारी अमरेश कुमार ने नजारत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव और स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से जांच की। श्री कुमार ने नजारत से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने और समयबद्ध ढंग से योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार लाना और जनता को समय पर सेवाएं देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर नजारत प्रभारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। कुमार न...