गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण कुमार ने प्रखंड रायडीह के कापोडीहा गांव का दौरा कर मनरेगा,ग्रामीण आवास योजना,विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मनरेगा की कई योजनाओं की प्रगति संतोषजनक पाई गई,जबकि कुछ स्थानों पर कमियां भी उजागर हुईं। अर्जुन गोप की आम बागवानी योजना स्थल पर घेराबंदी और पौधों को सहारा देने के टेका नहीं मिला, साथ ही योजना बोर्ड भी प्रदर्शित नहीं था। इस पर निदेशक ने कनीय अभियंता और रोजगार सेवक को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। कनीय अभियंता ने बताया कि योजना बोर्ड निर्माण के लिए नई योजनाओं की सूची भेजी जा चुकी है। वहीं रोमानियोस तिर्की व अमृत खलखो की बागवानी योजनाओं में बोर्ड और घेराबंदी की व्यवस्था उचित पाई गई। ग्रामीण आवास योजना के तहत नि...