मथुरा, फरवरी 17 -- मथुरा। रिश्वत प्रकरण में डीपीआरओ किरण चौधरी की गिरफ्तारी के बाद से उनका पद खाली चल रहा था। रविवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने उनके रिक्त पद का कार्यभार जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अरुण कुमार उपाध्याय को सौंप दिया है। विदित हो कि लखनऊ की विजिलेंस टीम द्वारा गत मंगलवार को डीपीआरओ किरण चौधरी एवं उनके रिटायर्ड चालक बिजेन्द्र सिंह को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उन्हें विजिलेंस कोर्ट मेरठ ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके बाद गत शुक्रवार को डीपीआरओ को पंचायती राज निदेशालय ने निलंबित कर दिया था। तभी से उनकी कुर्सी खाली पड़ी हुई थी। निदेशालय ने फिलहाल यहां वित्तीय सत्र की समाप्ति के कारण किसी नए डीपीआरओ को तैनात नहीं किया है। इसके चलते जिला प्रशासन द्व...