गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। जीएमएस क्रिकेट मैदान पर चल रहे शिव हरी प्रसाद अंडर-15 टूर्नामेंट में डीआरजेपी अकादमी की टीम ने जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र की टीम को 66 रन से हरा दिया। डीआरजेपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए। टीम से आलोक शर्मा ने 62 रन, अभिदान ने 45 रन , प्रशांत ने 62 रन वहीं ध्रुव ने 17 रन बनाए। दूसरी तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी नेहरू युवा केंद्र की टीम से गर्वित कुमार ने 28 हर्षित कुमार ने 23, अरनो चौधरी ने 29 तो वहीं आरुष शर्मा के 38 रन के सहयोग से टीम ने 34 ओवर में 10 विकेट खोकर 153 बनाए। पहले गेंदबाजी करते हुए नेहरू युवा केंद्र की टीम से आरुष शर्मा ने चार विकेट लिए तो वहीं दक्षिण भारद्वाज ने दो और अभिनव, लवीश व लक्ष्य ने एक एक...