चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- चक्रधरपुर। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का एक प्रतिनिधि मंडल आदित्यपुर में चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक से मुलाकात की और एक मांगपत्र सौंपा। इसमें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के शर्मा बस्ती में पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने और चापानल स्थापना के लिए चक्रधरपुर रेलवे भूमि पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की मांग की गई। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि आदित्यपुर नगर निगम से ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद एक सप्ताह के अंदर एनओसी जारी कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई, उमेश महतो, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, राज महतो, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष करण महतो, जिला संगठन सचिव दुर्योधन महतो, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो, परमबीर पात्र, लक्ष्म...