गिरडीह, जून 26 -- सरिया, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग रोड रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर सरिया का एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्र से मुलाकात की और स्टेशन की समस्याओ से अवगत करवाया। साथ ही मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में धनबाद से खुलने वाली ट्रेन का हजारीबाग रोड में ठहराव की मांग की गई। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि धनबाद से जो भी गाड़ी खुलेगी हजारीबाग रोड में उसका ठहराव निश्चित होगा। साथ ही हजारीबाग रोड को डी ग्रेड से बी ग्रेड में तब्दील करने की ओर भी अग्रसर करेंगे । प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद में नव नियुक्ति डीआरएम मिश्र को बधाई भी दी। इस प्रतिनिधि मंडल में रेल यात्री संघ के राजू मंडल, भाजपा नेता टिंकू साव एवं डेली पैसेंजर संघ के सचिव सोनू मंडल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...