पीलीभीत, जनवरी 4 -- मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा अचानक रविवार को पीलीभीत पहुंच गई। उन्होंने आवश्यक निरीक्षण किया। जानकारी पर आननफानन में सभी रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के द्वारा पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण किया गया था। इसके उपरांत पहली बार मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा निरीक्षण करने रविवार को अचानक पीलीभीत स्टेशन पहुंची। यहां चल रहे निर्माण कार्य के अलावा साफ सफाई और निर्माण संबंधी संसाधनों को अस्त व्यस्त तरीके से रखे जाने पर उन्होंने कड़ी नाराज की जताई। गति शक्ति के प्रतिनिधियों समेत इंजीनियरिंग विभाग के जिम्मेदारों से भी सवाल जवाब किया। डीआरएम के नाराज होने पर अधिकारियों में खलबली सी मच गई। औचक रूप से डीआरएम के पहुंचने के बाद व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...